- गुरु कुंभकार शिष्य कुंभ है, गढ़ी गढ़ी काढ़े खोट, अंतर हाथ सहार दे, बाहर मारे चोट
इटारसी। सर्वपल्ली डॉ. राधा कृष्णन (Sarvepalli Dr. Radha Krishnan) के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब इटारसी कपल (Lions Club Itarsi Couple) ने राष्ट्र भारती पब्लिक स्कूल (Rashtra Bharati Public School) के 20 शिक्षकों का सम्मान किया। प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल (Mrs. Aarti Jaiswal) और सभी शिक्षकों को टीका लगाकर माला पहना कर स्वागत किया, फिर प्रत्येक शिक्षक के लिए प्रेरक उद्बोधन के साथ उपहार देकर सम्मानित किया।
क्लब अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल (Shraddha Agarwal) और बबीता अग्रवाल (Babita Agarwal) का भी सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। संचालन सचिव शिल्पी सराठे ( Shilpi Sarathe) ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि ये शिक्षक का कौशल है कि वे एक दीपक से लाखों दीपक जला सकते हैं। ये देश के चरित्र निर्माण की प्रक्रिया है जो सिर्फ शिक्षक ही कर सकते हैं।
शिल्पी सराठे ने कहा कि गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा है। प्राचार्य श्रीमती आरती जायसवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ संजय गुप्ता, अर्चना गुप्ता, पार्षद वंदना ओझा, निकिता जैन, बबीता अग्रवाल, शिल्पी सराठे, श्रद्धा अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील सराठे, हरीश अग्रवाल, डॉ विजयंत बढक़ुल, पार्षद कुंदन गौर आदि उपस्थित रहे।








