इटारसी। लायंस क्लब फ्रेन्ड्स द्वारा बाबा गोदड़ी वाला धाम के विशेष सहयोग से सिंधी कॉलोनी की गली नंबर 1 में एक विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। गुरुवार, 18 दिसंबर को आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में निवासियों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
60 मरीजों की जांच, 27 का होगा निशुल्क ऑपरेशन
शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा कुल 60 मरीजों की आंखों का बारीकी से परीक्षण किया। जांच के उपरांत 27 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इन सभी चिन्हित मरीजों को ऑपरेशन के लिए विशेष बस द्वारा सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय, बैरागढ़ भेजा जाएगा।
पूरी तरह निशुल्क रहेंगी सुविधाएं
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों के लिए अस्पताल तक आने-जाने, वहां रुकने, भोजन, दवाइयां, ऑपरेशन और लेंस की सुविधा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। मरीजों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस मानवीय कार्य को सफल बनाने में लायंस क्लब के सदस्यों और समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शिविर में मुख्य रूप से अशोक गुरबानी, राजेश अग्रवाल, शरद गुप्ता, सुमित सेन, राधिका तिलोतिया, सन्मुखदास सनी चेलानी उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के सफल आयोजन पर क्षेत्रवासियों ने लायंस क्लब फ्रेन्ड्स और बाबा गोदड़ी वाला धाम के प्रति आभार व्यक्त किया है।







