इटारसी। शासकीय बालक माध्यमिक शाला जमानी (Government Boys Secondary School Zamani) में अध्ययनरत सभी 107 बच्चों को आज लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स (Lions Club Itarsi Friends) द्वारा स्कूली जूते, मौजे पहनाए गए। आज शाला में उत्सव का वातावरण निर्मित हो गया था।
आम, जामुन, अमरूद, बील आदि फलदार वृक्षों का रोपण क्लब के राजेंद्र सोनी, अशोक लालवानी, भारती गुरबानी, अतुल अग्रवाल तथा संकुल प्राचार्य सालोमन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके कर कमलों से किया। लायंस ज़ोन चेयरपर्सन (Lions Zone Chairperson) विजयपाल मनवानी एवं प्रिया मनवानी ने सभी बच्चों को टूथब्रश (Toothbrush), पेस्ट (Paste) तथा बिस्किट (Biscuit) प्रदान किए। सभी गतिविधि का संचालन प्रधानाध्यापक सुजाता पहुरकर, स्वर्णा स्वामी, राजेश अग्रवाल, शरद गुप्ता ने किया।
क्लब सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वर्षा अग्रवाल की उपस्थिति में क्लब अध्यक्ष कीर्ति झा ने इस अवसर पर कहा कि इस शाला के सभी बच्चों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण क्लब के माध्यम से कराया जायेगा साथ ही शीत ऋतु के आगमन पर सभी बच्चों के एक जैसे स्वेटर भी प्रदान किए जाएंगे। लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर अनिल झा, अशोक गुरबानी, सुरेश नवलानी, कामेश अग्रवाल, दीपक चौरसिया, बसंत अग्रवाल, अर्जुन नवलानी, मंजू गुप्ता, मधु लालवानी विशेष रूप से उपस्थित रहे।