इटारसी। लायंस क्लब मैत्री इटारसी (Lions Club Friendship Itarsi) की सचिव सरिता अग्रवाल (Sarita Aggarwal) व सदस्याओं ने निटाया गांव (Nitaya Village) के स्कूल में छात्र छात्राओं को पर्यावरण से मित्रता निभाने का संदेश देने के साथ पौधरोपण किया और स्टेशनरी वितरण किया। क्लब अध्यक्ष निशा जैन (Nisha Jain) के नेतृत्व में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला निटाया में पहुंचकर स्टॉफ की सहभागिता से पौधरोपण एवं स्टेशनरी वितरण किया।
कार्यक्रम के तहत शाला परिसर में औषधीय वृक्ष पारिजात एवं फलदार अमरुद, आम, नीबू एवं जामुन के वृक्षों के पौधे लगाए। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के 27 एवं माध्यमिक शाला के 36 कल 63 छात्र छात्राओं को शिक्षण हेतु गुणवत्ता वाले कंपास बॉक्स, 6-6 कॉपियों का सेट, पेन, पेंसिल आदि प्रदान किए गए।
संस्था प्रमुख सुरेश कुमार चिमानिया (Suresh Kumar Chimania) ने संबोधित करते हुए कहा कि लायंस क्लब मैत्री इटारसी ने पूर्व में भी शाला को माइक सेट, पंखा, एवं छात्र छात्राओं उपयोगी शिक्षण सामग्री प्रदान की हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला स्टॉफ के शिक्षक शिक्षिकाओं धर्मेन्द्र साधराम, लखन सिंह राजपूत, श्रीमती छाया पटेल, माधुरी पाटिल, रविता लालोरिया के विशेष सहयोग रहा।