लायंस क्लब ने हनुमानधाम मंदिर को दिव्यांग भक्तों के लिए भेंट की एक व्हीलचेयर

Post by: Rohit Nage

Lions Club presented a wheelchair to Hanumandham temple for disabled devotees.

इटारसी। लायंस क्लब कपल इटारसी ने आज शनिवार 9 नवम्बर को स्थानीय हनुमान धाम मंदिर में एक व्हीलचेयर दान की है। मंदिर परिसर में आने वाले नि:शक्त भक्तजनों को दर्शन करने आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, तब महसूस किया गया कि यहां एक व्हीलचेयर होना चाहिए जिससे कि नि:शक्त भक्तजन आसानी से प्रभु के दर्शन कर सकें।

लायंस क्लब कपल के सौजन्य से लायन आशीष नामदेव ने उनकी माताजी स्व. गायत्री देवी की स्मृति में मंदिर को एक व्हीलचेयर भेंट की। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी नरेंद्र तिवारी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुला तिवारी के साथ ही अध्यक्ष ला श्रद्धा अग्रवाल, सचिव ला शिल्पी सराठे, ला डॉ विजयंत बड़कुल, ला डॉ संजय गुप्ता, ला संजय अग्रवाल, ला काजल साहू, ला आशीष नामदेव उपस्थित थे।

error: Content is protected !!