इटारसी। लायंस क्लब इटारसी फ्रेन्ड्स Lions Club Itarsi Friends 5 सितंबर को शाम 4 बजे शिक्षकों का सम्मान करेगा। वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी Vrindavan Garden Trust Colony के सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल झा Past District Governor Anil Jha रहेंगे।
लायंस क्लब सचिव संतोष साहू Lions Club Secretary Santosh Sahu ने बताया कि इस दौरान आमंत्रितों को कोविड-19 covid-19 के नियमों का पालन करने, मास्क अनिवार्य रूप से लगाने और आपस में आवश्यक दूरी बनाकर रखने का अनुरोध किया गया है।