इटारसी। लिवर की जांच फाइब्रोस्कैन मशीन से, अपने ही शहर में अत्यंत कम दर पर कराने का बेहतर मौका है, 8 मार्च शनिवार को, सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक। इससे फैटी लिवर की स्थिति का पता चलता है और समय पर उपचार कराया जा सकता है।
गुरुनानक मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. ताविश अरोरा ने बताया कि लिवर में फैट जमा होने की संभावना उन लोगों में अधिक होती है जिनमें मोटापा, डायबिटीज या ब्लड में कोलेस्ट्रोल की मात्रा ज्यादा हो। इसकी जांच पांच हजार रुपए में होती है, जो 8 मार्च के शिविर में केवल पांच सौ रुपए में होगी। शिविर में लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 9964791424 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।