भाकिसं ने अनुविभागीय अधिकारी को दिया ज्ञापन
इटारसी। भारतीय किसान संघ (Indian Farmers Association) ने कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination center) केन्द्रों पर स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता देने संबंधी एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एमएस रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue MS Raghuvanshi) को सौंपा है। संघ का कहना है कि वर्तमान में टीकाकरण केन्द्रों पर स्थानीय ग्रामीण टीके से वंचित हो रहे हैं, अन्य गांवों के लोग आने से अव्यवस्था हो जाती है। भाकिसं ने कहा कि टीकाकरण हेतु जिस गांव में केन्द्र बनाए जाते हंै उस गांव के स्थानीय ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाए। वर्तमान में जिन केन्द्रों पर वैक्सीन लगायी जा रही है, वहां अन्य गांव के ग्रामीणों के आने से अव्यवस्था हो रही है जिससे स्थानीय ग्रामीण वैक्सीन से वंचित हो रहे हैं जबकि प्रत्येक गांवों में वैक्सीन के केन्द्र बनाये जा रहे हैं।
इसके अलावा ग्राम रूपापुर को पुन: वैक्सीन हेतु केन्द्र बनाने की मांग संघ ने की है। जहां के लगभग 65 प्रतिशत ग्रामीण अभी वैक्सीन से वंचित हैं। ग्राम पाहनवर्री, धोबी खापा, बिछुआ, कांदई हिम्मत को भी केन्द्र बनाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय संघ के जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, लीलाधर राजपूत, राजू तोमर, सुभाष साध, जगदीश कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।