होशंगाबाद। जिला प्रशासन District administration ने साफ कर दिया है कि अब रविवार Sunday को लॉकडाउन Lockdown नहीं रहेगा। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि रविवार को गुमाश्ता कानून Gumashta Act तो लागू रहेगा। शासन ने लॉकडाउन खत्म किया है, गुमाश्ता कानून नहीं।
जिला प्रशासन ने आज शाम स्पष्ट कर दिया है कि मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग Government of Madhya Pradesh Home Department भोपाल Bhopal द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रविवार को लॉकडाउन समाप्त किया है। रविवार को लॉकडाउन नहीं रहेगा। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में सभी अनुविभागीय अधिकारियों Subdivisional officers को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से गृह विभाग के लॉकडाउन खत्म होने संबंधी आदेश के लोग अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे थे। सोशल मीडिया social media पर लोग अपने-अपने मत व्यक्त कर रहे थे तो व्यापारियों के साथ आमजन भी असमंजस में थे। आज जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है।
रविवार Sunday को नहीं रहेगा लॉकडाउन Lockdown


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
