नर्मदापुरम। शहर सहित प्रदेश भर में शराबबंदी और नशाबंदी की मांग को लेकर लोधी (Lodhi), लोधा (Lodha), लोध महासभा (Lodh Mahasabha) ने सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम पत्र में शराबबंदी, नशाबंदी की मांग की है। लोधी, लोधा, लोध महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेश नरवरिया (Mahesh Narwariya) ने कहा कि शराबबंदी पूर्णतया बंद होना चाहिए।
उन्होंने लिखा कि शराब घरेलू हिंसा, सार्वजनिक हिंसा का कारण होती है। उनका कहना है कि आज के समय में गांव, गली, शहर सभी जगह शराब बिक्री हो रही है। सरकार को पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए। सरकार को शराबबंदी कर इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करना चाहिए।
जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेश वर्मा (Suresh Verma) और जिला कार्यकारिणी युवा अध्यक्ष कन्हैयालाल वर्मा (Kanhaiyalal Verma) ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी और नशा मुक्ति आंदोलन की शुरुआत लोधी, लोधा, लोध महासभा करेगी। शहर सहित प्रदेश भर में ज्ञापन सौंप जाएंगे और पूर्ण शराबबंदी की मांग की जाएगी।