जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में मना लोहड़ी पर्व

Post by: Rohit Nage

Lohri festival celebrated in Genius Planet Senior Secondary School

इटारसी। जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में प्रात: सभा में लोहड़ी पर्व पर्व का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कक्षा 1 से कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। विद्यालय की शिक्षिका नरिंदर कौर ने बताया कि इस पर्व के महत्व को एवं लोहड़ी को खुशी के पर्व के नाम से जाना जाता है।

इस अवसर पर स्कूल की संचालक मनतीा सिद्दीकी ने कहा कि स्टूडेंट्स को सभी धर्म के पर्व की जानकारी होना चाहिए इसलिए स्कूल में विद्यार्थियों के बीच सभी पर्व को मनाया जाता है। विद्यालय संचालक जाफर सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने सभी विद्यार्थियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की। संचालन नरिंदर कौर ने किया।

error: Content is protected !!