इटारसी। लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर त्रिशताब्दी वर्ष आयोग समिति द्वारा इटारसी नगर में रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे इटारसी नगर के 20 विधालय के 420 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सरस्वती शिशु मंदिर,आर्य नगर इटारसी में किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती श्वेता नितिन अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुनयना अभिषेक तिवारी उपस्थित रहीं।
अध्यक्षता श्रीमती सुमन राजेंद्र माहेश्वरी ने की। मुख्यवक्ता सुश्री मेघा(विभाग तरुणी संयोजिका राष्ट्र सेविका समिति नर्मदापुरम) ने उपस्थित छात्र छात्राओं को लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के जीवन और उनके द्वारा समाज उत्थान के लिए किये गए कार्यों के बारे में अवगत कराया। प्रतियोगिता में नगर के प्रथम स्थान पर प्रज्ञान को. एड. इंग्लिश मीडियम स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की दिव्या चौरसिया, द्वितीय स्थान पर ड्रीम इंडिया स्कूल के कक्षा सातवीं के यश गालर और तृतीय स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर आर्य नगर की कक्षा छठवीं की नैंसी अग्रवाल रही।
अतिथियों ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गईं। समारोह के अंत में समिति की सुश्री मोहिनी गिरिराज सोनी ने अतिथियों, अभिभावक एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त कर पुरस्कार वितरण समारोह का समापन हुआ।