नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित अंडर-22 स्वर्गीय एल.टी. सुब्बू ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बैतूल और नर्मदापुरम के बीच खेला जा रहा है। फाइनल के पहले दिन, बैतूल की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया।
आदर्श दुबे की शतकीय पारी
संभाग के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे मुकाबले में बैतूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 80 ओवर के खेल की समाप्ति तक बैतूल ने 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए हैं।
इस स्कोर में बैतूल के बल्लेबाज आदर्श दुबे ने सर्वाधिक योगदान दिया, जिन्होंने शानदार 135 रनों की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा, तनिष्क ने 56 रन, शिखर देशमुख ने 51 रन, लक्ष्य ने 50 रन और हेमंत नंदा ने 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नर्मदापुरम की गेंदबाजी
नर्मदापुरम की ओर से लव दुबे ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। वहीं, देवांश, निष्कर्ष, माधव, हर्षवर्धन और शाश्वत को एक-एक विकेट मिला।
नर्मदापुरम जिला अपनी पहली पारी की शुरुआत मैच के अगले दिन (सुबह) से करेगी।
मैच में अतिथियों की उपस्थिति
मैच के दौरान एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी के सदस्य अनुराग मिश्रा, सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन संजय नाफडे, नर्मदापुरम जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया, अध्यक्ष राजेश चौरे, सीनियर कोच सुनील शर्मा, अंपायर नितेश राजपूत और विष्णु बौरासी, एवं स्कोरर मनोहर बिल्थरिया उपस्थित रहे।








