दीपावली/छठ पर्व पूजा के लिए एलटीटी-गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन

Post by: Aakash Katare

34 special train trips for Kumbh Mela-2025 will pass through Itarsi

इटारसी। रेलवे ने दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur-Lokmanya Tilak Terminus) के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मंडल के हरदा, इटारसी, रानी कमलापति एवं बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर (Train No. 02105 Lokmanya Tilak Terminus-Gorakhpur) स्पेशल ट्रेन 19 एवं 26 अक्टूबर बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 05.15 बजे प्रस्थान कर, 15.51 बजे हरदा, 17.10 बजे इटारसी, 18.35 बजे रानी कमलापति, 21.55 बजे बीना और अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 एवं 28 अक्टूबर 2022  शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से 03.00 बजे प्रस्थान कर, 19.55 बजे बीना, 22.25 बजे रानी कमलापति, अगले दिन 00.25 बजे इटारसी, 01.30 बजे हरदा और 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट

रास्ते में यह गाड़ी कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, त्रह्रङ्घ, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी जंक्शन, औनिहार, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित 22 कोच रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!