युवाओं की लूडो, धीमी स्कूटर रेस और एक मिनट प्रतियोगिता हुई

Post by: Rohit Nage

Ludo, slow scooter race and one minute competition took place for the youth.

इटारसी। कलचुरी समाज के तत्वावधान में भगवान सहस्त्रबाहु जयंती के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन बच्चों की प्रतियोगिता के बाद महिलाओं और युवतियों की प्रतियोगिताएं हुईं और आज चौथे दिन युवाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन में किया।

आज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती महोत्सव के चौथे दिन युवाओं की विभिन्न प्रतियोगिता में समाज की युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज की हुई प्रतियोगिताओं में धीमी स्कूटर रेस, लूडो और एक मिनट प्रतियोगिता हुईं।

इस तरह रहे परिणाम

धीमी गति स्कूटर रेस में प्रथम वेदांश मालवीय, द्वितीय भूपेंद्र राय और तृतीय उत्कर्ष मालवीय रहे। इसी तरह लूडो प्रतियोगिता में प्रथम अनुराग चौकसे, द्वितीय अनुभव चौकसे रहे तथा 1 मिनट प्रतियोगिता में प्रथम नितिन राय, द्वितीय उत्कर्ष मालवीय और तृतीय अनुराग चौकसे रहे। हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 8 नवंबर को मनायी जाएगी। इस दिन कलचुरी समाज भगवान सहस्त्रबाहु की शोभायात्रा निकालेगा। शाम को भगवान की पूजा, आरती तथा छह दिवसीय प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण तथा अंत में भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!