मां नर्मदा एजुकेशन ग्रुप लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच एवं निदान शिविर

Post by: Rohit Nage

Maa Narmada Education Group organized free eye checkup and diagnosis camp

इटारसी। मां नर्मदा स्कूल कैंपस में आज नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व निदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ संसद दर्शन सिंह चौधरी ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र दीक्षित, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा योगेंद्र राजपूत, भाजपा नेता चंद्रकांत चौरे, मंडल महामंत्री विनोद बोरासी, गोदड़ीवाला धाम सचिव सन्मुख दास चेलानी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सौरभ दोगने, सुमित सेन, हेल्थ वर्कर कनक ठाकुर (विशेष सहयोगी) सहित अनेक गणमान नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

शुभारंभ पश्चात दर्शन सिंह चौधरी ने विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवंउपस्थित मरीजों के हाल चाल जाने। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने पौधरोपण किया।

शिविर में स्कूल के 203 बच्चों, 118 अभिभावकों, एवं अन्य मरीजों की निशुल्क जांच की गई। स्कूल एवं मां नर्मदा महाविद्यालय के शिक्षिक शिक्षिकाओं ने भी शिविर में हिस्सा लिया व जांच करवाई। इस शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलता रहा।

15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया जिन्हें 18 अक्टूबर को निशुल्क ऑपरेशन हेतु सेवा सदन भोपाल भेजा जाएगा। इस अवसर पर मां नर्मदा एजुकेशन ग्रुप के संचालक दीपक हरिनरायण अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, विजय अग्रवाल, कृति अग्रवाल, सहित मां नर्मदा महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ व मां नर्मदा स्कूल का शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!