बनखेड़ी। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने जुन्हैटा निवासी मदनलाल पटैल को महासभा का जिला अध्यक्ष एवं नरसिंहपुर रायसेन जिलों का प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश महतो की सहमति पर प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ पटैल ने की है। मदन पटैल ने बताया कि उनका उद्देश्य कुशवाहा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सामाजिक एकता का संदेश देना है। इस नियुक्ति पर कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों तथा क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।