रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

साहित्य भारती सम्मान से सम्मानित होंगे मदन मोहन समर

संदीप चतुर्वेदी, शोभापुर। अंतर्राष्ट्रीय कवि (International poet) एवं सोहागपुर एसडीओपी मदन मोहन समर (Sohagpur SDOP Madan Mohan Samar) ओज के कवि के रूप में देश में जाने पहचाने जाते हैं। कवि श्री समर अपनी कविताओं, रचनाओं के साथ प्रेरक लेख के लिए साहित्य के क्षेत्र में खासे सराहे जाते हैं।

अपनी रचनाओं, कविताओं और गीतों की लोकप्रियता, स्पष्टता के चलते दिल्ली (Delhi) के हिंदी भवन (Hindi Bhavan) में आयोजित साहित्य भारती सम्मान में ओज के कवि मदन मोहन समर ‘साहित्य भारती सम्मान’ (‘Sahitya Bharti Samman’) से सम्मानित होंगे। साहित्य भारती सम्मान से श्री समर के पहले सुरेंद्र शर्मा (Surendra Sharma), बलवीर सिंह करुन (Balveer Singh Karun), जगदीश सोलंकी (Jagdish Solanki), आशीष अनल (Ashish Anal) इत्यादि सम्मानित हो चुके हैं।

श्री समर को साहित्य भारती सम्मान से सम्मानित होने की जानकारी दिल्ली हिंदी भवन से प्राप्त हुई जिसमें उल्लेखित है कि श्री समर ने हिंदी के महत्तम को जीवित रखने में अपनी रुचि और विशिष्टता को प्राथमिकता से समाज के सम्मुख रखा है। अत: श्री समर 14 मई को होने वाले आयोजन में अपना सम्मान ग्रहण करेंगे। श्री समर को उक्त सम्मान से सम्मानित होने की खबर लगने पर उनके शुभ चिंतकों, समर्थकों और हिंदी में रुचि रखने वालों ने बधाइयां प्रेषित की है और शुभकामनाएं दी हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News