अंधविश्वास को समाप्त करने विज्ञान के अनेक प्रयोग कर विद्यार्थियों को जागरुक किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (Madhya Pradesh Council of Science and Technology) (एमपीसीएसटी) मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) और विज्ञान संचार केंद्र द्वारा शासकीय हाई स्कूल ताकू में रवींद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय (Rabindra Nath Tagore University) के डॉ प्रबल राय ( Dr. Prabal Rai) एवं उनकी टीम ने अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए विज्ञान के अनेकों प्रयोग कर विद्यार्थियों को जागरूक किया।

इस अवसर पर उन्होंने विज्ञान की असीम संभावनाओं से विद्यार्थियों को रूबरू कराया। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य जेएल चौरे (Principal JL Chaure), श्रीमती सुनंदा नागले (Mrs. Sunanda Nagle), जय राम सिंह (Jai Ram Singh), कुमारी रीना (Kumari Reena), श्रीमती गायत्री (Mrs. Gayatri) एवं उमेश कन्थेले (Umesh Kanthele) उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!