एमजीएम कालेज में युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरुक किया

Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College, Itarsi,) की एनसीसी बालक एवं बालिका इकाई ने युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की। इसके अंतर्गत युवा कौशल विकास कार्यशाला, पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, पॉलिथीन मुक्त भारत, पेपर बैग आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने कहा कि युवा कौशल विकास दिवस का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है और उन्हें काम या बिजनेस के लिए जरूरी कौशल प्रदान करना है। जिससे वो न सिर्फ अपना बल्कि देश की प्रगति में योगदान दे सकें। तथा आज के युवा नए-नए स्टार्टअप्स के साथ एंटरप्रेन्योर बनें। मुख्य वक्ता रेल कौशल विकास इटारसी के इंचार्ज प्रवीण पाटिल ( Praveen Patil) अनेक छोटे-छोटे कौशल आधारित व्यवसायों से विद्यार्थियों को परिचित कराया किया। जिन्हें सीख कर कैडिट अपने निकट भविष्य में एक रोजगार को प्राप्त करने में समर्थ होंगे।

विपिन डोंगरे (Vipin Dongre) ने वर्तमान सरकार के द्वारा युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा उनसे प्राप्त होने वाले लाभ से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ संतोष कुमार अहिरवार (Dr. Santosh Kumar Ahirwar) ने व्यवसाय आधारित नई शिक्षा नीति पर चर्चा की तथा कहा कि मेहनत से ही कौशल को प्राप्त किया जा सकता है।

एनसीसी कैडेट द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर पॉलिथीन मुक्त किया और आमजन को पेपर बैग के उपयोग का संदेश दिया गया। तथा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए नीम,तुलसी, गूलर, गुलमोहर आमला, इमली,आम आदि पौधे रोपित किए गए एवं कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं को प्रेरित कर उनमें कौशल विकास के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह कार्यक्रम प्राचार्य राकेश मेहता तथा एनसीसी अधिकारी डॉ डीके शुक्ला के मार्गदर्शन में डॉ मनीष चौरे तथा श्रीमती श्रुति के द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार, संजीव कैथवास तथा समस्त कैडिट ने समस्त गतिविधियों में भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!