मध्यप्रदेश सरकार ने कई जिलों में मूंग खरीद की तिथि बढ़ाकर 5 अगस्त की

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मूंग खरीदी की तिथि बढ़ा दी है। आज 31 जुलाई को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद की अंतिम तिथि थी। सैंकड़ों किसान अपनी मूंग विक्रय करने से वंचित रह गये थे। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) ने मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से बात करके तिथि बढ़ाने का आग्रह किया। मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने शाम को आदेश जारी करके समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की तिथि 5 अगस्त तक बढ़ा दी है।

आज सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बातचीत कर उन्हें बताया था कि किसानों की हजारों क्विंटल मूंग नहीं बिक पायी है, इसका समय बढ़ाया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी बातचीत की थी। सांसद ने लोकसभा परिसर से वीडियो संदेश के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया था कि सरकार उनकी मूंग खरीदेगी, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, उनकी मुख्यमंत्री से बात हो गयी है। प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि 1 अगस्त से 5 अगस्त तक सभी खरीदी केद्रों पर मध्य प्रदेश में मूंग खरीदी जाएगी और इस दौरान कोई अवकाश नहीं रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!