इटारसी। श्री गणेश उत्सव का 10 दिवसीय महापर्व शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इसी क्रम में इटारसी की शिवराज पुरी कॉलोनी में नगरीय सेवा समिति (Urban Service Committee) शिव साई दत्त मंदिर मै गणपति बप्पा की आकर्षक एवं सौंदर्य से परिपूर्ण मूर्ति स्थापित की गई है।
जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र है जिसमें महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन बुधवार 7 सितंबर को आयोजित किया गया जिसमें वार्डवासी, समिति सदस्य एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका इटारसी के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष माननीय निर्मल सिंह राजपूत (Newly elected Vice President Nirmal Singh Rajput) शामिल हुए।
समिति सदस्यगण रामबाबू सिंह परमार, आकाश कटारे, शुभम राजपूत, नीरज दुबे, प्रवीण साहू, नितिन साहू, सौरभ महतो, दिनेश यादव, चंद्रकांत चौरे, सुरेंद्र राजपूत, संदीप यादव, रोहित खरे, राजेश चौरे, सुजीत ठाकुर शामिल हुए, वहीं मार्गदर्शक मंडल में बलराम शुक्ला जी, गोपाल शर्मा जी, ईश्वर सिंह पटवारी, जिया लाल चौरे, गणेश मेहरा, राजा पांडे, मंडलोई जी, सिखरवार जी, बलवंत सिंह, आर.के.चौरे, राजेश शर्मा जी, आदि धर्म प्रेमी वार्ड वासी शामिल हुए। महाआरती के आयोजन मैं बड़ी संख्या में वार्ड वासी महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हुए। गणपति बप्पा की महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण हुआ।