Update: कोरोना संक्रमण को देखते हुए महादेव और रामजी बाबा मेला स्थगित

Post by: Poonam Soni

Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow

Video: डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट (District Crisis Management Group) ग्रुप द्वारा लिया गया निर्णय

होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत प्रतिवर्ष पचमढ़ी (Pachmarhi) में आयोजित होने वाले महादेव मेला तथा होशंगबाद में आयोजित होने वाले संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला स्थगित किया गया है। यह निर्णय डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप द्वारा लिया गया। मंगलवार को गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के परिपालन में कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक होशंगाबाद सीताशरण शर्मा (MLA Dr. SItasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA, Sohagpur Vijaypal singh), विधायक पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी (MLA Pipariya, Thakurdas Nagwanshi) वर्चुअली शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर (SP Santosh Singh Gour), जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), माया नारोलिया (Maya Naroliya), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), डॉक्टर ए.एम तिवारी, मनोहर बढ़ानी, सागर शिवहरे, भगवती चौरे, गौरव थापक, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, सीएमओ माधुरी शर्मा (CMO Madhuri Sharma) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा कोविड-19 से बचाव के संबंध विस्तृत चर्चा की गई एवं सुझाव दिए हैं। जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति (District Crisis Management Group) द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव तथा महाराष्ट्र राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत महादेव मेला और रामजी बाबा मेला के आयोजन किए जाने वा नहीं किए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महाराष्ट्र राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए प्रकरण तथा जिले में कोरोना से आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सर्वसम्मति से महादेव मेला और रामजी बाबा मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन अनुसार जिले में महाराष्ट्र से आने जाने वाले रास्तों पर बॉर्डर चैकस प्रारंभ किए जाएंगे। साथ ही कोरोना संक्रमण से सुरक्षात्मक उपाय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow

Leave a Comment

error: Content is protected !!