इटारसी। पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रैली संबोधित करने जाते समय सुरक्षा में चूक के बाद देश भर में पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए हवन पूजन एवं महामृत्युंजय मंत्र (Mahamrityunjay Jaap) का जाप किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर की आस्था एवं धर्म का प्रमुख केंद्र श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Mandir) में नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना लेकर महामृत्युंजय हवन एवं जाप किया गया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने बताया कि कर्मकांडी ब्राम्हण महासभा सहित बड़ी संख्या में विप्रों ने भगवान शिव शंकर एवं मां दुर्गा से मोदी के दीर्घायु होकर आगामी कई वर्षों तक देश के प्रधानमंत्री बने रहने का आशीर्वाद मांगा। पगारे ने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले एवं उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के हिंदुओं की स्थिति में काफी बदलाव आया है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, सत्येंद्र पांडे, अतुल मिश्रा, पीयूष पांडे, अनिरुद्ध दुबे, अनिल मिश्रा, हरिओम दुबे, देवेंद्र दुबे, अमरीष दुबे, अभिषेक पंचोली, रामानंद शर्मा, योगिराज रजोरिया, रूपेश दुबे, नरेंद्र भार्गव, नीलेश दुबे, रूपेश व्यास, सुनील व्यास, समिति सदस्य महेंद्र पचौरी, नैतिक अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे।