इटारसी। राजपूत समाज (Rajput society) द्वारा महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) की तैयारी अपने अंतिम चरणों में है। समाज का युवा दल ना दिन देख रहा ना रात, तपती गर्मी में घर घर जाकर सामाजिक बंधुओं को निमंत्रण पत्र देकर महाराणा प्रताप जयंती पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम आमंत्रित कर रहा है।इन युवा मंडल ने लोकल इटारसी और पुरानी इटारसी के अलावा गांव धुर्पन भीलाखेड़ी, सुपरली, कलमेसरा, भट्टी, डोलरिया, तरौंदा, पीपलढना, सनखेड़ा, केसला, गजपुर, खापा, सोमलवाड़ा, गवाडी, कन्दाई, लोहारिया, होशंगाबाद, बाबई, फुरतला, केसला, सांगाखेड़ा, नादनेर, सोहागपुर, पिपरिया, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में निमंत्रण पत्र देकर सामाजिक बंधुओं को आमंत्रित कर चुके हैं।
होंगे दो दिनी ये कार्यक्रम
महाराणा प्रताप जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 8 मई को सांस्कृतिक आयोजन (cultural events), वाहन रैली (vehicle rally), कवि सम्मेलन (poet conference) और 9 मई को महाराणा प्रताप की शोभायात्रा (procession), शस्त्र पूजन (weapon worship) और पुरस्कार वितरण (prize distribution) होगा।