होशंगाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad) इकाई नर्मदापुर द्वारा गुरूवार को शासकीय नर्मदा महाविद्यालय (Government Narmada College) के सामने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला संयोजक कृतिक शिवहरे (District convenor Kritik Shivhare) ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा रिपब्लिक भारत चैनल के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी (Editor-in-Chief Arnab Goswami) के साथ किए गए अभद्र, अलोकतांत्रिक व्यहवार एवं बिना वारंट पुलिस हिरासत में लेने के विरोध में नर्मदा पुर के कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला दहन किया गया। नगर मीडिया प्रमुख आस्तिक वैस्य ने बताया कि पुतला दहन में जिला कला मंच प्रमुख मृदुल नाथ चैहान, नगर मंत्री त्रिलोक गोयल, आकाश चैबे, साहिल तिलोटिया, अभिषेक यादव, रविन्द्र कीर, सुजल चैरे, रामकुमार बरेले, अमन राजपूत, रितेश राठौर, पवन विजयवर्गीय, सुरेन्द्र यदुवंशी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
