सिवनी मालवा। सीताराम मंदिर (Sitaram Temple) में माहेश्वरी समाज (Maheshwari Samaj) ने महेश नवमी (Mahesh Navami) का उत्सव बड़े उत्साह एवं श्रद्धा से मनाया। यह उत्सव माहेश्वरी समाज की वंशोउत्पत्ति दिवस की खुशी में मनाया जाता है। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज ने सीता राम मंदिर से सुंदर बग्गी में भगवान महेश की प्रतिमा को विराजमान कर शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली।
शोभायात्रा सीताराम मंदिर से शुरू होकर कल्लू चौक, देवी मंदिर, बड़ा मंदिर, नर्मदा मंदिर, गांधी चौक, राधावल्लभ मंदिर होते हुए सीताराम मंदिर पहुंची। रास्ते में शोभा यात्रा का स्वागत सामाजिक लोगों ने किया। महिलाओं ने नृत्य किए। शोभा यात्रा में पुरुषों ने सफेद कुर्ता पजामा एवं महिलाओं ने पीली साड़ी एवं लाल दुपट्टा पहना था। सीताराम मंदिर में पहुंचने पर भगवान महेश (Lord Mahesh) का महाअभिषेक, पूजा अर्चना कर आरती की। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं हुई एवं पुरस्कार वितरण किए। माहेश्वरी समाज के सदस्य पत्रकार विनीत राठी (Vineet Rathi) को सामाजिक गतिविधि में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए सम्मानित किया।
संचालन सुनीता सारडा ने एवं माहेश्वरी महिला मंडल अध्यक्ष नीरू राठी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पीडी सारडा, चंद्रगोपाल तोषनीवाल, नरेंद्र सारडा, श्याम सुंदर सारडा, सुरेश खडलोया, जगदीश राठी, विनीत राठी, संपत सारडा, गिरधर टावरी, प्रकाश साबू, सचिन महेश्वरी, ओम प्रकाश सारडा, हरी खडलोया, दीपक राठी, प्रदीप टावरी, ऋषभ खडलोया, धर्मेंद्र सारडा, विपुल सारडा, हर्ष महेश्वरी, निर्मल सारडा, सितेश सारडा, पूर्वम खडलोया, सौरभ खडलोया, विवेक सारडा, प्रफुल्ल सारडा, संदीप माहेश्वरी, विकास माहेश्वरी, चंदू साबू सहित महिला मंडल उपस्थित रहा।