माहेश्वरी समाज ने आदिवासी इलाकों में पहुंचकर गर्म कपड़ों का वितरण किया

Post by: Rohit Nage

Maheshwari Samaj reached tribal areas and distributed warm clothes.

सिवनी मालवा। माहेश्वरी समाज द्वारा आदिवासी इलाके नर्री गोटा, वर्री घोघरा, भावन्दा, डोडरामऊ, बारहशैल पहुंच कर जरूरतमंदों बच्चों बुजुर्गों को कम्बल, स्वेटर, पेन, कॉपी, बिस्किट, टॉफी, पेंसिल, रबर, साड़ी, पैंट, शर्ट, फ्रॉक का वितरण किया। बारहशैल के मोहल्ले हर्रापुरा के नागरिकों भेदा सिकदार, रामविलास कलमे, रामकिशन मुंशी ने अपनी भावना को व्यक्त करते हुए बताया कि हमारी 40 साल की उम्र में हमारे मोहल्ले में पहली बार कोई इस प्रकार की वितरण सामग्री लेकर आया, हमारे मोहल्ले मेंं बहुत जरूरतमंद लोग निवास करते हैं। आगे भी इस प्रकार हमारे मोहल्ले में कोई आएगा तो हमें खुशी होगी।

माहेश्वरी समाज के सामाजिक बंधुओं ने बच्चों एवं बुजुर्गों के साथ चर्चा कर उनकी भावनाओं को समझते हुए कहा कि आगे भी आप लोगों के समक्ष हम आते रहेंगे। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के सचिन महेश्वरी, विनीत राठी, ओमप्रकाश सारडा, धर्मेंद्र सारडा, विकास माहेश्वरी, ऋषभ खडलोया, विपुल सारडा, प्रदीप टावरी, हर्ष महेश्वरी, दीपक राठी, हरी खडलोया, गोविंदा महेश्वरी, सौम्य सारडा सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!