बेहतर सप्लाई एवं फाल्ट की रोकथाम के लिए हुआ मेंटेनेंस कार्य

Post by: Poonam Soni

इटारसी। मंगलवार को बिजली कंपनी द्वारा रखरखाव के मद्धेनजर तीन सब स्टेशनों पर चार घंटे एवं बाकी जगह दो घंटे का शटडाउन किया गया।
शहर प्रबंधक पटेल (city manager patel) ने बताया कि यह मेंटनेंस कार्य बेहतर सप्लाई एवं फाल्ट की रोकथाम के लिए किया गया है, इससे भविष्य में बारिश और आंधी तूफान के दौरान किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। पटेल ने बताया कि शटडाउन के दौरान 33 केव्ही लाइन पर हाउसिंग बोर्ड एवं बोरतलाई रोड पर मिड स्पान पोल लगाए गए। इससे तेज हवा के दौरान तार आपस में टकराएंगे नहीं और आंधी तूफान में फाल्ट आने की आशंका कम होगी। इसी तरह बूढ़ी माता और पीपल मोहल्ला सब स्टेशन में 6 पीटी इंस्टाल किए गए, जिससे विद्युत आपूर्ति (power supply) में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। बूढ़ी माता क्षेत्र में करीब ढाई किमी. इलाके में बिजली लाइन पर झूल रहे वृक्षों की डालियां काटी गईं।
पटेल ने बताया कि अभी बारिश कम होने की वजह से सब स्टेशनों के आसपास सूखी जगह होने से क्रेन ले जाने में मदद मिल गई, बारिश होने पर यह काम करना मुश्किल हो सकता था, इसी वजह से शहर के सभी फीडर बंद किए गए। मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे पीपल मोहल्ला, ट्रेक्टर स्कीम, न्यास कॉलोनी, एलकेजी, बूढ़ी माता सब स्टेशन बंद किया गया। दोपहर 12 बजे पीपल मोहल्ला और ट्रेक्टर स्कीम की सप्लाई सुचारू हो गई, लेकिन एलकेजी, न्यास एवं बूढ़ी माता सब स्टेशन में दोपहर 2:30 बजे तक विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई। मेंटनेंस को लेकर कंपनी अधिकारियों ने पहले ही जानकारी दे दी थी, इस वजह से लोगों ने सुबह ही पानी भर लिया, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!