इटारसी। नर्मदापुरम जिले की इटारसी कृषि उपज मंडी में इन दिनों मक्का और धान के दामों में आए अचानक उछाल और बेहतर सुविधाओं के कारण जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के किसान भी अपनी उपज लेकर यहां पहुंच रहे हैं।
नहीं है टोकन की झंझट
जहां अन्य मंडियों में किसानों को उपज बेचने के लिए टोकन की बाध्यता होती है, वहीं इटारसी मंडी को इस झंझट से मुक्त रखा गया है। ए क्लास मंडी होने के कारण यहां किसानों को पर्याप्त सुविधाएं और व्यापारियों द्वारा तत्काल नगद भुगतान की सुविधा मिल रही है।
भावों की स्थिति
- धान : पिछले दिनों बाजार गिरने के बाद अब धान का भाव फिर से उछाल लेकर 3950 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है। व्यापारियों का अनुमान है कि इसमें और तेजी आएगी।
- मक्का : 1500 रुपये पर स्थिर रहने के बाद अब मक्का 1650 से 1700 रुपये के स्तर को छू रहा है।
प्रशासनिक मुस्तैदी
एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी नीलेश शर्मा के निर्देशन में मंडी सचिव प्रशांत पांडे और उनकी टीम प्रांगण प्रभारी शिवनारायण सिंह व अन्य लगातार मैदान में डटी हुई है। विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल भी विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की मंशा अनुरूप किसानों से संवाद कर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।
इटारसी कृषि उपज मंडी में मक्का और धान के ऊंचे दाम मिलने से किसानों में हर्ष व्याप्त है। धान का भाव 3950 रुपये और मक्का 1700 रुपये के करीब पहुंचने से बाहर के जिलों के किसान भी यहां अपनी फसल लेकर आ रहे हैं। मंडी सचिव प्रशांत पांडे ने बताया कि यहां अन्य मंडियों की तरह टोकन की कोई बाध्यता नहीं है, जिससे किसान सीधे आकर अपनी उपज बेच पा रहे हैं। विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल और मंडी प्रशासन की टीम मौके पर ही किसानों की समस्याओं का समाधान और त्वरित भुगतान सुनिश्चित कर रही है।








