कल मकर संक्रांति (Makar Shakranti) पर निकलेगी साईं की पालकी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। श्री साईं सामाजिक कल्याण समिति (Shri sai samajik kalyaan samiti) इटारसी द्वारा गुरुवार, 14 जनवरी को को मकर संक्रांति (Makar shankranti) के पावन पर्व पर दोपहर 12 बजे श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Sri Dwarkadhish Bada) से श्री साईं राजा की पालकी निकाली जाएगी। संयोजक एडवोकेट प्रशांत चौरे (Convenor Advocate Prashant Chaure) ने बताया कि उक्त पालकी श्री द्वारकाधीश (बड़ा मंदिर)से प्रारंभ होकर सराफा बाजार, जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाउस, सूरज गंज होते हुए श्री बूढ़ी माता मंदिर, मालवीय गंज में संपन्न होगी। समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि पालकी में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।

जयस्तंभ पर खिचड़ी वितरण
हर वर्ष की तरह कामगार नेता सुरेश करिया (Worker leader Suresh Kariya) और उनकी टीम मकर संक्रांति के अवसर पर जयस्तंभ चौक पर गरीबों को खिचड़ी और कंबल का वितरण करेंगे। हर वर्ष इस आयोजन में हजारों गरीब वर्ग के लोग मकर सक्रांति पर्व मनाते, खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करते हैं और सुरेश करिया द्वारा मिले कंबल से ठंड से राहत पाने का प्रयास करते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!