मालाखेड़ी के युवक की हत्या, फोरलेन पर फैंका खून से लथपथ शव

Post by: Rohit Nage

Malakhedi youth murdered, blood soaked body thrown on four lane

इटारसी। मालाखेड़ी नर्मदापुरम के एक युवक की हत्या करके शव नेशनल हाई वे 46 ग्रीनपार्क ढाबे के पास फैंका गया है। युवक की पहचान मालाखेड़ी निवासी अयोध्या प्रसाद यादव 28 वर्ष के रूप में हुई है।

देहात थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के अनुसार युवक को मारकर फोरलेन मार्ग पर फैंका गया है। उसका खून से लथपथ शव मिला है। उसके सिर, हाथ पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही और जानकारी सामने आएगी।

खेतिहर मजदूरों ने देखा शव

सोमवार सुबह फोरलेन पर खेत किनारे एक अज्ञात युवक का शव खेत पर काम करने जाने वालों ने देखा। इसकी सूचना खेत मालिक को दी। खेत मालिक ने युवक के शव पड़े होने की सूचना देहात थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी पराग सैनी और देहात थाना टीआई प्रवीण सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी और डॉग एस्कॉट की टीम को भी सूचना दी गई। मृतक के शव के आसपास खून और शराब की बोतले सहित बीड़ी और सिगरेट भी मिली। युवक की सिर और पैर में बेसबॉल का डंडा मारकर हत्या का अनुमान है। शव के कुछ ही दूरी पर खून से सना बेसबॉल का डंडा भी पुलिस को मिला है। मौके से पुलिस ने फिंगरप्रिंट और डॉग एस्कॉट से सर्चिंग भी कराई है।

मालाखेड़ी का है युवक

मृतक की पहचान मालाखेड़ी निवासी अयोध्या प्रसाद पिता कामता प्रसाद के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों के अनुसार युवक कल शाम 5 बजे घर से निकला था। रात 9 बजे ने घर पर फोन कर कहा कि थोड़ी देर में घर आ रहा हूं। कुछ देर बाद युवक का मोबाइल बंद हो गया। रात भर जब युवक घर नहीं पहुंचा तो सुबह युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे। युवक की शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे हैं। वह पुताई का काम करता था। एसडीओपी पराग सैनी के अनुसार सुबह सूचना मिली थी कि फोरलेन पर एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी टीमों अवगत कराया। फॉरेंसिक और सायबर, डॉग एस्कॉट टीम को सूचना दी गई। कुछ ही देर पश्चात इसको ज्ञात कर लिया गया है मृतक अयोध्या यादव, झंडा मोहल्ला मालाखेड़ी का रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पास में ही एक डंडा प्राप्त हुआ है प्रथम दृष्टया समझ में आ रहा है किसी ने इसको मारा है। बाकी स्थिति पीएम रिपोर्ट के बाद ही क्लियर हो पाएगी।

error: Content is protected !!