इटारसी। दो दिन पूर्व पुराने बस स्टैंड (Old Bus Stand) के पास मुरारी किराने पर एक दंपति पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपी ने हमला उस वक्त किया जब ये अपने घर के लिए किराना सामान ले रहे थे।
आरोपी ने महिला रमिया और उसके पति प्रह्लाद मरकाम निवासी मिशन खेड़ा पर गुरुवार की रात में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था। उसी दिन से वह फरार था। पुलिस ने आरोपी का नाम नंदू उर्फ ननदकिशोर कुशवाह, निवासी बनखेड़ी (Bankheri), हाल निवासी इटारसी (Itarsi) को गिरफ्तार कर लिया है।