इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Chief Minister Kisan Kalyan Yojna) अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में रीवा (Rewa) में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
इस अवसर पर एसडीओ राजस्व एवं मंडी में भारसाधक अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, सचिव राजेश मिश्रा, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, योगेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि विजय चौरे, आरएन पटेल जिला संयोजक, किसान संघ से रजत दुबे, आरएस राठौर सहित किसान, व्यापारी भी उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में राशि का हस्तांतरण, आबादी भूमि के अधिकार अभिलेख (स्वामित्व योजना) का वितरण, मूंग दाल वितरण किया और प्राकृतिक खेती तथा कृषि विविधिकरण पर चर्चा की गई।
कृषि उपज मंडी में अनेक कार्यक्रम हुए


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






