इटारसी। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कल 29 मई, गुरुवार को सुबह 8 बजे गांधी मैदान से जयस्तंभ चौक तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।
मैराथन दौड़ में मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पवन शुक्ला मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे ने नागरिकों से इस दौड़ में शामिल होने का अनुरोध किया है।