इटारसी। कृषि उपज मंडी समिति इटारसी में कल 4 दिसंबर को आधा दिन के बाद नीलामी कार्य नहीं होगा। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंडी में 1 बजे के पश्चात नीलामी कार्य बंद रहेगा। मध्य प्रदेश व्यापारिक संगठन के आह्वान पर यह बंद रखा गया है।
सकल हिंदू समाज की आक्रोश रैली कल बांग्लादेश सरकार के द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विराट विशाल आक्रोश रैली एवं विरोध प्रदर्शन सकल हिन्दू समाज द्वारा कल 4 दिसंबर को किया जाएगा।
बांग्लादेश में हिंदू समाज एवं साधु संतों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज इटारसी द्वारा आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो मिनी गांधी स्टेडियम में 1 बजे से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई भारतीय स्टेट बैंक, भारत टॉकीज रोड, शीतला माता मंदिर, मराठी स्कूल, सराफा लाइन, नीमबाड़ा से होती हुई, जय स्तंभ चौक पर आम सभा में परिवर्तित होगी।