इटारसी। कल, रविवार को करवा चौथ मनाया जाएगा। करवा चौथ पर्व के लिए बाजार गुलजार है और विगत दो दिन से बाजार में पूजन सामग्री के साथ श्रंगार सामग्री, उपहार आदि की खरीद के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है।
करवा चौथ के लिए श्रंगार, मेहंदी, पूजा और व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी हुई और देर रात तक मेहंदी लगवाने के लिए होड़ रही। त्योहारी सीजन के शुरुआती पर्व करवा चौथ पर दुकानों में इतनी उमड़ी भीड़ रही कि दुकानदारों को फुर्सत नहीं मिली। जयस्तंभ चौक, तुलसी चौक के आसपास करवा चौथ की पूजन सामग्री की दुकानें लगीं तो पटवा लाइन में श्रंगार सामग्री और अन्य सजावटी सामग्री की दुकानों पर खासी भीड़ में महिलाओं ने खरीदारी की।
महिलाओं ने करवा, कैलेंडर, सुहाग सामग्री, सजावटी चलनी, थाली, पीतल का लोटा, सीक, साडिय़ां आदि सामान खरीदा। इसके अलावा किराना, मिष्ठान, फल, ड्राइफ्रूट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। करवा चौथ के पवित्र त्यौहार को लेकर शहर के कपड़ा, सराफा, पटवा लाइन और मिठाइयों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ है।करवा चौथ की पूर्व संध्या पर आज शनिवार को बड़ी संख्या में महिलाएं बाजार में पहुंची।