इटारसी। केसला ब्लाक (Kesla Block) के ग्राम सुईया (Village Suiya) की एक युवती ने ससुराल पक्ष से दहेज प्रताडऩा से तंग आकर ट्रेन (Train) से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके पति पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसडीओपी (SDOP) महेन्द्र सिंह चौहान कर रहे हैं।
श्री चौहान ने बताया कि बलवीर पिता श्यामलाल धुर्वे 30 वर्ष की शादी चोपना निवासी संगीताबाई 35 वर्ष से एक वर्ष पूर्व लॉकडाउन (Lockdown) में हुई थी। मायके वालों ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज दिया। लेकिन, संगीता को कम दहेज मिलने के ताने देकर मारपीट की जाती थी। घटना वाले दिन भी विवाद हुआ तो उसने ताकू-सहेली डाउन ट्रैक (Taku-Saheli Down Track) पर जाकर ट्रेन से टकराकर आत्महत्या कर ली। टै्रक पर महिला का शव होने की सूचना सहेली रेलवे स्टेशन (Saheli Railway Station) पर कार्यरत ट्रैकमेन (Trackman) अमल कुमार पिता घनश्याम पोद्दार ने दी थी। पुलिस (Police) ने मामले में महिला के पति बलवीर पर प्रकरण पंजीबद्ध करके जांच में लिया है।