इटारसी। सिटी पुलिस ने शादी का झांसा देकर 19 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने के आरोपी एक युवक को कोर्ट के आदेश से जेल भेज दिया है। युवक पूर्व से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पुलिस के अनुसार युवक और युवती का कुछ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, अब युवती की शादी कहीं ओर होने वाली थी।
युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो युवक ने टालमटोली की और जहां शादी होनी थी, वहां सूचना देकर शादी भी तुड़वा दी। युवती अपने मामा के साथ पुलिस थाने पहुंची और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी राहुल गोदरे 22 वर्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में एसआई श्रद्धा राजपूत ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।