केसला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज 30 मई को भाजपा सरकार के सफलतम 7 वर्ष एवं मोदी-2 के दो वर्ष पूरे होने पर सेवा ही संगठन अभियान के अंतर्गत केसला मंडल में मास्क एवं फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन अध्यक्ष हरीश श्रीवास, मंडल महामंत्री जगदीश बावरिया, उपाध्यक्ष रूपेश मालवीय, विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर रामकिशोर यादव, वरिष्ठ कार्यकर्ता रविशंकर तिवारी, डॉ प्रदीप बंगाली, सतीश सोनी, महेश राठौर, सानू राठौर और रजत सोनी उपस्थित रहे।
केसला मंडल में मास्क एवं फल वितरित किए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
