इटारसी। आदिवासी समाज द्वारा 11 मई को समाज का पारंपरिक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर समाज के युवा गांव-गांव जाकर समाजजन को आमंत्रित कर रहे हैं।
समाज के युवा आकाश कुशराम ने बताया कि शिव पार्वती आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक व सामाजिक विचार सम्मेलन 11 मई, रविवार को बड़ादेव पेनठाना ग्राम घोघरी, ग्राम पंचायत गजपुर, तहसील इटारसी जिला नर्मदापुरम में होगा।

आयोजन को लेकर गांव-गांव प्रचार करने और समाजजनों को आमंत्रित करने का काम चल रहा है। सभी को आमंत्रण करने लिए घर-घर, गांव-गांव जाकर सह परिवार आमंत्रित किया जा रहा है।