श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान
इटारसी। श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महा अभियान (Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetri Nidhi Surrender Maha Abhiyan)के अंतर्गत जन जागरण मातृशक्ति शोभायात्रा प्रारंभ हुई। इस दौरान अयोध्या (Ayodhya)में भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram)के भव्य मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि के लिए मातृशक्ति बाजार क्षेत्र में निकलीं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party), राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh)के साथ ही हिन्दूवादी संगठन के अनेक पदाधिकारी और सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए।
शोभायात्रा से पूर्व श्री द्वारिकाधीश मंदिर परिसर के मंच से उपस्थित मातृशक्ति को श्री राम मंदिर के लिए विगत 494 वर्ष तक चले संघर्ष की गाथा सुनायी गयी। वक्ताओं ने कहा कि हम वो सौभाग्यशाली पीढ़ी के लोग हैं जो अपने आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम के मंदिर का निर्माण होते देख रहे हैं। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राम का काज करना हमारा कर्तव्य है और आज हम इसी के लिए एकत्र हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि जन जागरण अभियान के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु सभी का योगदान हो, इसके लिए धन संग्रह के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर फल बाजार से मातृशक्ति शोभायात्रा निकाली गयी है।