मातृशक्ति जागरण मंच ने समस्त प्राणियों के अच्छे स्वास्थ्य और विपत्ति से रक्षा की कामना की

Post by: Rohit Nage

सेमरी हरचंद। नवरात्रि के मौके पर शुभ मुहूर्त पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यहां की मातृशक्तियों ने बड़े उत्साह से मनाया। सर्वप्रथम गायत्री मंदिर में श्रीमती प्रतिभा साहू ने दीप यज्ञ किया जिसमें 108 बार गायत्री मंत्र का उच्चारण और 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण करते हुए समस्त संसार के प्राणियों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और विपत्तियों से सुरक्षा के लिए मंगलकामनाएं की गईं।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

पीपल चौक स्थित मां कर्णेश्वरी मंदिर में दीप प्रज्वलित कर ढोल बजाकर हिन्दू नववर्ष का स्वागत करते हुए मां कर्णेश्वरी की आरती की और खेड़ापति मंदिर में किशोरियों ने दीप प्रज्वलित कर उन्हें हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के महत्व को बताया। मातृशक्ति जागरण मंच किशोरी आयाम जिला प्रमुख श्रीमती स्मिता तोमर ने किशोरियों को हिन्दू नववर्ष के महत्व को समझाते हुए कहा कि ब्रह्मा पुराण के अनुसार चैत्र प्रतिपदा से ही ब्रह्म ने सृष्टि की रचना की और इसी दिन चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ होती हैं और आज ही के दिन गुड़ी पड़वा भी मनाई जाती है जो पतझड़ के बाद नव पल्लवों से सुसज्जित होकर किसानों की फसल पक कर धन धान्य से समृद्ध अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनती हैं।

इस अवसर पर श्रीमती माधुरी सोनी, श्रीमती उर्मिला माहेश्वरी अन्य मातृशक्तियों सहित किशोरियों ने हिस्सा लिया और सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति एवं श्री राम के जयकारे लगाते हुए बड़े हर्षोल्लास से हिन्दू नववर्ष मनाया।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!