- – चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर काव्य गोष्ठी में दहकते दोहे का विमोचन
इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन (Mr. Premshankar Dubey Smriti Patrakar Bhavan) में चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad), लोकमान्य तिलक (Lokmanya Tilak) तथा विपिन परंपरा के कवि बृजमोहन सिंह ठाकुर (Brijmohan Singh Thakur) की जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी महेश रावत (Mahesh Rawat) ने की। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी तथा हास्य व्यंग्य कवि बीके पटेल (BK Patel) के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) एवं वरिष्ठ साहित्यकार टीआर चौलकर ( TR Chaulkar) मंचासीन थे। संयोजक गीतकार गुलाब भूमरकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। काव्य गोष्ठी में कवि रामवल्लभ गुप्त, प्रवीण शर्मा, रामकिशोर नाविक, विनोद कुशवाहा, अरविंद त्रिपाठी नरसिंहपुर, नागेश निर्मोही केसला, डॉ सतीश शमी, मदन बड़कुर तन्हाई, सुनील जनोरिया, राजेंद्र भावसार, राजेश व्यास, विकास उपाध्याय, गुलाब भूमरकर, विनय चौरे, कमल पटेल कमल, अविनेश चंद्रवंशी, तरुण तिवारी तरु, रूपेंद्र गौर, हनीफ खान एवं राधा मैना ने काव्यपाठ किया।
अतिथियों ने रूपेन्द्र गौर के काव्य संग्रह दहकते दोहे का विमोचन किया। कवि सुनील जनोरिया तथा नर्मदांचल के प्रतिष्ठित लेखक विनोद कुशवाहा ने गांधी वाचनालय की दुर्दशा पर चिन्ता व्यक्त की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने साहित्यकारों की मांग का उल्लेख करते हुए गांधी वाचनालय को शीघ्र ही पुन: संचालित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने वाचनालय की मॉनिटरिंग हेतु पांच प्रमुख साहित्यकारों की समिति बनाने की जरूरत बतायी।
हास्य व्यंग कवि बृजकिशोर पटेल ने अपने काव्यात्मक उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके मन पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कविता के महत्व को भी रेखांकित किया। वरिष्ठ समाजसेवी महेश रावत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। संचालन विकास उपाध्याय व तरुण तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन आयोजन के सूत्रधार कवि गुलाब भूमरकर ने किया। कार्यक्रम में सुधीर चौधरी, बृजमोहन सिंह सोलंकी, अशोक यादव, योगेंद्र सोलंकी, सौरभ दुबे, रुद्रप्रताप शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।