इटारसी। शहर के खाद, बीज, कीटनाशक की दुकानों पर आज प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई करके लाखों रुपए की एक्सपायरी डेट की दवाएं जब्त की हैं। कृषि अधिकारियों का मानना है कि यह किसानों (Kisano) के साथ बड़ा धोखा है। अब इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला स्तर पर भेजी जाएगी और वहां से जो भी आदेश होंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Revenue Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में राजस्व और कृषि विभाग की टीम ने आज दोपहर से खाद, बीज और खेतों में डाले जाने वाले कीटनाशक की दवाओं पर छापामार कार्रवाई करके जांच की। आज चार दुकानों पर छापामार कार्रवाई में टीम को बड़ी मात्रा में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली हैं। एसडीओ राजस्व श्री रघुवंशी का कहना है कि एक्सपायरी डेट की इन दवाओं की कीमत लाखों में हो सकती हैं।
आगे क्या होगा
अब प्रशासन इस कार्रवाई की रिपोर्ट तैयार करके कलेक्टर के पास भेजेगा। कलेक्टर आगे की कार्रवाई के निर्देश देंगे। इन दुकान संचालकों पर किसानों को धोखे में रखने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। प्रशासन कृषि विभाग के माध्यम से इन दुकानदारों पर एफआईआर भी करा सकता है तो इससे आगे जाकर इनका लायसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।
सभी दुकानों पर मिली ये दवाएं
प्रशासन की टीम को दोपहर से लेकर शाम तक हर दुकान पर अपनी कार्रवाई में एक्सपायरी डेट की दवाएं मिली हैं। इन दुकानों में साहू खाद-बीज भंडार और आदर्श कृषि केन्द्र तेरहवी लाइन के अलावा श्रीराम कृषि केन्द्र जमानी रोड पर भी प्रशासन की जांच चली है। इसमें होशंगाबाद और केसला के कृषि अधिकारी शामिल हैं।
ये जांच की है टीम ने
सभी खाद, बीज और कीटनाशक की दुकानों पर प्रशासन ने सभी के लायसेंसों की जांच की है। लायसेेंस तो सभी के यहां मिले हैं। इसके अलावा इनको जिस चीज का लायसेंस मिला है, वही चीजें बचे रहे हैं या किसी अन्य कंपनी की चीजें बेच रहे हैं। इनके अलावा इनके यहां का स्टॉक भी चेक किया और एक्सपायरी डेट की दवाओं की जांच की तो यहां एक्सपायरी डेट (expiry date) की दवाएं बड़ी मात्रा में मिली हैं।