इटारसी। नर्मदापुरम (Narmadapuram) मीणा समाज संगठन समिति आयुध निर्माणी इटारसी (Ordnance Factory Itarsi) में मीनेश जयंती एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष प्रहलाद मीणा (Prahlad Meena) ने बताया कि मुख्य अतिथि अनिल कुमार मीणा (Anil Kumar Meena) अपर महाप्रबंधक रहे। कार्यक्रम में नर्मदापुरम (Narmadapuram), माखन नगर (Makhan Nagar), सिलारी (Silari), इटारसी (Itarsi) एवं विभिन्न जगहों से अतिथि पहुंचे।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिसमें नृत्य संगीत, कविता आदि की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम में सतपाल मीणा, नरेश मीणा, कोषाध्यक्ष रजनीश मीणा, मनोज मीणा, बृजमोहन मीणा, रामनरेश मीणा, योगेंद्र मीणा, सांवरिया मीणा, युधिष्ठिर विजय मीणा और नर्मदा पुरम के मीणा समाज के जिलाध्यक्ष यशवंत मीना, माखन मीणा प्रदेश पदाधिकारी राम घूनावत आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मीणा संस्कृति के पहनावा कल्चर डांस एवं लोक नृत्य आदि हुए और सामाजिक एकता-अखंडता एवं बच्चों को अच्छा मार्गदर्शन देकर के सही राह पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मशहूर राजस्थानी डांसर (Rajasthani Dancer) तीर्थ मीना (Teerth Meena) और उनकी पत्नी ने राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी। ये यूट्यूब चैनल पर भी करोड़ों लोगों ने अभी तक देख चुके हैं।