नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम (Bharatiya Janata Party Narmadapuram) विधानसभा की बैठक शनिवार को श्रीराम मंदिर दर्शन अभियान (Shri Ram Mandir Darshan Abhiyan) को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में हुई। बैठक में श्रीराम मंदिर अभियान समिति की जिला प्रभारी सुश्री राजो मालवीय ( Rajo Malviya) ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण का आज सपना साकार हुआ वह कई कठिन परिस्थतियों के उपरांत प्रभु श्री राम जी का मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान पर पूरे देशवासियों से सभी देवालयों में स्वच्छता अभियान हो एवं मंदिरों पर साज सज्जा हो एवं भव्य दीपावली जैसे माहौल में प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर महाआरती हो, भंडारा प्रसादी का वितरण हों, उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने श्रीराम मंदिर आंदोलन अभियान में कार्यकर्ताओं राम भक्तों ने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष किया। उन संघर्ष के दिनों का स्मरण कर कार्यकर्ताओं को अवगत कराया एवं आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा पर हर्ष उल्लास से कार्यक्रमों को करने का पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ता एवं श्रीराम भक्तों से आग्रह किया।
इस अवसर पर नर्मदापुरम विधानसभा के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी, मंडल, मोर्चा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन लोकेश तिवारी ने एवं आभार मंडल अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर माया नारोलिया, प्रसन्ना हर्णे, नीतू यादव, पंकज चौरे, भूपेन्द्र चौकसे, मनोहर बडानी, सागर शिवहरे, रोहित गौर, राहुल सोलंकी मंचासीन थे। अभियान के नर्मदापुर मंडल प्रभारी उदित द्विवेदी एवं नर्मदापुरम नगर मंडल से प्रभारी पूनम मेषकर को बनाया गया है।