नर्मदापुरम। सागर मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल भोपाल और नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम ने सुबह 10 से 4 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगरपालिका परिषद कार्यालय में किया जिसमें विभिन्न प्रकार के जांच नि:शुल्क की गई। शिविर में 274 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।
शिविर का निरीक्षण नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षद संदीप ठाकुर, नरेंद्र यादव और आलोक राजपूत उपस्थित थे। कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि शिविर में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर में डॉ अतुल सेठा, डॉ सपना बजाज जैन, डॉ श्रीकांत तिवारी, डॉ सिद्धार्थ रघुवंशी, महेश शर्मा, डॉ राहुल वर्मा द्वारा मरीजों की जांच कर सलाह और मार्गदर्शन दिया गया।