इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में, ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत आज इटारसी में एक विशाल मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। इस कैंप का आयोजन पुरानी इटारसी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सूखा सरोवर) में किया गया, जहां कुल 180 महिलाओं, किशोरियों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दी गईं।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के स्वास्थ्य में सुधार लाना है। कैंप में एनीमिया और कुपोषण की रोकथाम के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप, और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों की समय पर पहचान और उपचार पर जोर दिया। यह शिविर राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियों से भी जुड़ा हुआ था।
कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. सम्भवी पालीवाल, आयुष विभाग से डॉ. शिल्पा साहू और कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. आरती कुशवाहा शामिल थे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद जिमी कैथवास और महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अर्चना वस्तावरण, श्रीमती रेखा चौरे और श्रीमती मीना गांठले भी उपस्थित रहीं।
यह मेगा हेल्थ कैंप डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी और महिला बाल विकास की प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला के मार्गदर्शन में सफलता से संपन्न हुआ। इस सफल आयोजन में आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षकों और सभी डॉक्टरों की टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।








