मेहंदी, रंगोली और मटकी फोड़ प्रतियोगिता हुई

Post by: Poonam Soni

Updated on:

इटारसी। उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी (Udan Shree Welfare Society) के तत्वावधान में न्यास कॉलोनी स्थित वृद्धाश्रम में सोसाइटी की सदस्यों ने महिलाओं की चोपाल कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, CMO) मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी ने वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी वृद्धों का स्वागत कर प्रतिभागियों, विजेताओं और वृद्धाश्रम के कर्मचारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उड़ान वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष श्रीमती जागृति भदौरिया ने सभी वृद्धों का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं सोसाइटी के सभी सदस्यों से निरंतर समाज सेवा से जुड़े रहने की अपील की।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष के साथ ही ममता मालवीय न सभी प्रतियोगिताओं का निर्णय किया। समिति अध्यक्ष जागृति भदौरिया ने कहा की उड़ान श्री वेलफेयर सोसाइटी सदैव समाज सेवा के कार्य में अपनी अहम भूमिका निभाने तत्पर रहेगी। उपाध्यक्ष रोहित नागे एवं सचिव आशीष भदोरिया के मार्गदर्शन में यह समिति निरंतर महिलाओं के लिए कार्य कर रही है और आगे इसी प्रकार करती रहेगी।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम अनामिका चौरे, द्वितीय मेहरून्निसा खान एवं तृतीय स्थान रिचा मालवीय ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम स्थान कनक एवं सौम्या ग्रुप, द्वितीय स्थान सुष्मिता एवं आकांक्षा शर्मा ग्रुप, तृतीय स्थान सुनीता गोठवाल एवं सपना पाटिल ग्रुप ने, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कनक और सविता वर्मा विजेता रही।
कार्यक्रम में कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, मुमताज बी, अनिता सैनी, राधा भगोरिया, पुष्पा विश्वकर्मा, प्रमिला द्विवेदी, मोहिनी अहिरवार, नोरीन खान, मेहरून्निसा, कंचन कहार, रूपाली दमाड़े, रश्मि चौधरी, स्वाति मेहरा, अनामिका चौरे, फलक अली, आरती मेहरा, नाजऩीन खान, हिना खान, शीतल अहिरवार, रिचा मालवीय एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!